कपडे के थैले से बच सकता है हमारा पर्यावरण

Environment

(Arya- Tv web desk :Patna)

Reporter: Aryan

बढ़ते हुए प्रदूषण से प्रथ्वी को बचाने के लिए जरुरी है की पॉलीथिन को बाज़ार से दूर किया जाये इसी को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कपडे के थैले को बाज़ार में बेचने का निर्णय लिया ,

यह थैले की कीमत बाज़ार तक लाने में कुल खर्चे 100 रूपये आयेंगे पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे मात्र 20 रूपये में ग्राहकों को देगा.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2018 में पॉलीथिन प्रदूषण का पहल किया था .

इसी पहल को जारी रखने और पॉलीथिन प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने का पहल किया ,

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक घोस ने बताया की सब्जीमंडी ही एक ऐसा जगह है जहाँ से सबसे ज्यादा पॉलीथिन घरो में जाता हैं .

सुझाव –

लोग कपडे का थैला प्रयोग में लाये तो बहुत हद तक प्लास्टिक के कैरी बैग पर लगाम लग जायेगा , लोगो से अपील है कि वे बाजार जाये समय कपडे के बने थैले लेकर जाये  जिससे सिर्फ पर्यावरण  ही नही बल्कि लोगो का जेब खर्च भी  घटेगा/