चीन पाकिस्तान को देने जा रहा है F-17 लड़ाकू विमान

International

(www.arya-tv.com) चीन पाकिस्तान को F-17 लड़ाकू विमान देने जा रहा है जो पाकिस्तानी वायु सेना अगले महीने के अंत तक शामिल हो सकता है।जिसे संयुक्त रूप से चीन के साथ विकसित किया गया है। पाकिस्तानी वायु सेना के एक प्रवक्ता कहा कि अगली पीढ़ी के ‘जेएफ-17 थंडर ब्लाक-3’ विमान 23 मार्च को आयोजित होने वाली सैन्य परेड के अवसर पर ‘फ्लाई-पास्ट’ में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि ये विमान इस सीरीज के नवीनतम संस्करण के हैं और इनके उड़ान परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं।

JF-17 थंडर एक उन्नत किस्म का फाइटर जेट विमान है। ये वजन में काफी हल्का है। वहीं यह फाइटर जेट हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। यह विमान हवा से हवा और हवा से सतह पर मार करने में सक्षम है। इसमें आधुनिक लड़ाकू उपकरण और सुविधाएं है, यह मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। पाकिस्तानी वायु सेना के एक अधिकारी के मुताबकि इस फाइटर जेट का उड़ान परीक्षण पूरा हो गया है। अधिकारी ने कहा कि इसका पहला जत्था मार्च के अंत तक पाकिस्तान एयरफोर्ट के बेड़े का हिस्सा बन जाएगा।

जेएफ-17 थंडर ब्लाक-3 पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स और चीन के द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। जेएफ-थंडर ब्लॉक III का रोलआउट समारोह पिछले साल दिसंबर में आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि भारत द्वारा फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीदने के मद्देनजर पाकिस्तान अपनी वायु सेना का आधुनिकीकरण कर रहा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान और चीन ने एक नवीनतम लड़ाकू विमान बनाने की एक परियोजना शुरू की थी और 2003 में पहला JF-17 प्रोटोटाइप विमान तैयार करने में सफलता मिली। इसे औपचारिक रूप से 2007 में पाकिस्तान एयरफोर्स में शामिल किया गया था. इसे पूरी तरह से पीएसी में बनाया जा रहा था, जिसने अब तक लगभग 120 जेएफ-17 ब्लॉक I और II को बनाए हैं।