मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर नारियों को सम्मानित किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि भारतीय सेना 140 करोड़ भारतवासियों के गौरव की प्रतीक है। देशवासी इसकी ताकत को जानते हैं और उस पर अटूट विश्वास करते हैं। भारतीय सेना का स्वर्णिम इतिहास रहा है। हमारे सैनिकों ने युद्धकाल और शांति काल में देश की रक्षा और सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। अपने जीवन की परवाह किये बिना सेना के बहादुर जवानों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों तथा दुर्गम स्थानों पर रहकर देश की एकता, अखण्डता और सम्प्रभुता की रक्षा की है।

मुख्यमंत्री  11 गोरखा राइफल्स रेजिमेण्टल सेण्टर में आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह ‘किराँती शौर्य समारोह’ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने वीर नारियों को सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। वीर बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट्स तथा अग्निवीरों द्वारा युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया। रेजिमेंट की मोटर साइकिलिंग टीम ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया। समारोह में गोरखा राइफल्स के इतिहास पर एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी।

मुख्यमंत्री  ने सभी सैन्य अधिकारियों, बहादुर जवानों तथा उनके परिजनों को 11 गोरखा राइफल्स के प्लेटिनम जुबली समारोह की बधाई देते हुए कहा कि इस रेजिमेण्ट के 75 वर्षां की शानदार सेवा इसलिए और भी मायने रखती है, क्योंकि भारत की आजादी के बाद गठित होने वाली यह पहली रेजिमेण्ट है। भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर कोई भारतीय कभी भी संदेह नहीं करता। विगत 05 जनवरी को उन्हें लखनऊ में ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम तथा 14 जनवरी को भारतीय सेना के वीरता पदक विजेताओं के स्वागत समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ था।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर की स्थापना सुरक्षा बलों में शामिल होने के इच्छुक युवाओं की सुरक्षा क्षेत्र में कौशल वृद्धि के उद्देश्य से की गई है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। वर्ष 2018 में यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट का शुभारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना किये जाने की घोषणा की थी। राज्य सरकार इस डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ा रही है। डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में डी0आर0डी0ओ0 ब्रह्मोस तथा झांसी नोड में भारत डायनमिक्स लिमिटेड द्वारा दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं।

इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग-इन-चीफ सदर्न कमाण्ड लेफ्टिनेंट जनरल  अजय कुमार सिंह, जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग-इन-चीफ सेण्ट्रल कमाण्ड लेफ्टिनेंट जनरल एन0एस0 राजा सुब्रमणि, मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना  संजय प्रसाद, सहित 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेण्ट के अधिकारी उपस्थित थे।