मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर‘रेस फॉर लाइफ:सर्कुलर इकोनॉमी एण्ड लोकल क्लाइमेट एक्शन कॉन्फ्रेंस’ का उद्घाटन किया

Lucknow
  • स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक होना हम सभी का दायित्व, मिशन लाइफ इस अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी : मुख्यमंत्री
  • पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इण्टरनेशनल सोलर एलायंस बना
  • ग्राम पंचायतों तथा शहरी क्षेत्रों में एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाइट स्थापित, इसके माध्यम से ऊर्जा की कम खपत हो रही, जिससे कार्बन उत्सर्जन भी कम हो रहा
  • नमामि गंगे परियोजना के कारण गंगा जी का जल अविरल व स्वच्छ हुआ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस-2023 के अवसर पर जनपद गोरखपुर के योगीराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित ‘रेस फॉर लाइफ : सर्कुलर इकोनॉमी एण्ड लोकल क्लाइमेट एक्शन कॉन्फ्रेंस’ का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि इस वर्ष प्लास्टिक मुक्त व्यवस्था के लिए मिशन लाइफ अभियान के साथ ‘प्लास्टिक प्रदूषण हेतु समाधान‘ विश्व पर्यावरण दिवस-2023 का थीम वाक्य बनाया गया है। इसमें 06-आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाईकिल, रीफर्बिशमेण्ट, रिकवर एण्ड रिपेयर) को इसके साथ जोड़ा गया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित रेस फॉर लाइफ : सर्कुलर इकोनॉमी एण्ड लोकल क्लाइमेट एक्शन कॉन्फ्रेंस में उपस्थित प्रतिभागियों सहित समस्त ग्राम पंचायतों और सभी नगर निकायों को ऑनलाइन माध्यम से लाइफ प्रतिज्ञा दिलायी गई।

कार्यक्रम को मत्स्य मंत्री संजय निषाद, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना तथा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वन विभाग, वन निगम, नगर निगम एवं नमामि गंगे विभागों के स्टॉलां का अवलोकन किया। उन्होंने प्लास्टिक प्रबन्धन पर आधारित पुस्तक ‘उत्तर प्रदेश में विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व’ (ई0पी0आर0) के माध्यम से प्लास्टिक प्रबन्धन हेतु परामर्शिका का विमोचन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा अपर मुख्य सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मनोज सिंह, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।