मुख्यमंत्री ने गोरखपुर नगर निगम परिसर में 482 करोड़ रु0 की 253 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर नगर निगम परिसर में 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने ठोस कचरा प्रबन्धन हेतु 34 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित परियोजनाओं में प्रमुख रूप से ‘राज्य स्मार्ट सिटी मिशन’ के अंतर्गत इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0), 200 टन प्रतिदिन क्षमता के स्मार्ट गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, 50 टन प्रतिदिन क्षमता के सी0 एण्ड डी0 वेस्ट प्रोसेसिंग के कार्य हैं।

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में डिजिटल लाइब्रेरी, नगर निगम टाउन हॉल का नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य, जल-निकासी हेतु नाली-नाला का निर्माण, त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत सड़क व नाली निर्माण, अर्बन फ्लड रिस्क मैनेजमेण्ट प्रोग्राम के अंतर्गत बाढ़ पम्पिंग स्टेशन तथा अर्ली वार्निंग सिस्टम एवं नाला निर्माण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं, ताल नदोर में कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य, एकला बन्धा पर राप्ती रिवर फ्रण्ट एवं शहर के डिवाइडरों पर ग्रीन बेल्ट का विकास सहित समस्त 80 वाॅर्डों में सड़क, नाली-नाला एवं अन्य कार्य, 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति, सीवर, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेण्ट तथा महानगर के विभिन्न स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के कार्य शामिल हैं।

 गोरखपुर स्मार्ट भी दिखेगा और दुनिया से आने वाले लोगों का आकर्षण भी बनेगा। नगर निगम द्वारा कल्याण मण्डपम बनाये जा रहे हंै। जो लोग महंगे होटल, मैरिज हाउस में अपने मांगलिक कार्यक्रम नहीं कर पाते, नगर निगम द्वारा उन लोगों के लिए सस्ती दर पर मांगलिक एवं अन्य कार्यों को सम्पन्न करने के लिए स्थान की सुविधा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गरीबों के पास अपना मकान, राशन, स्वास्थ्य तथा ईधन की सुविधा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में उत्तर प्रदेश में 56 लाख आवास बने है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आवास के लिए धनराशि मिल रही है। यह सब कार्य एक सकारात्मक सोच के कारण ही हो पाये हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि इस बार वन महोत्सव में हर पार्षद संकल्प ले कि, खाली स्थान पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा तथा उन पौधों की रखवाली भी होगी। गोरखपुर में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय बनाया जा रहा है, जिसके निकट निराश्रित गौ-आश्रय स्थल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 50 एकड़ भूमि नगर निगम को उपलब्ध कराई है। सांसद रवि किशन शुक्ल, विधायक विपिन सिंह तथा महापौर डाॅ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।