- गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच भूखंडों तथा फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न, मुख्यमंत्री ने 06 आवंटियों को आवंटन प्रमाण-पत्र प्रदान किया
- प्राचीन काल में हमारे गांव ईज ऑफ लिविंग के माध्यम, इसीलिए महात्मा गांधी ने भी ग्राम स्वराज की बात की : मुख्यमंत्री
- देश एवं प्रदेश समृद्ध विरासत के साथ-साथ आर्थिक रूप से समृद्ध होगा, तो प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में 175 करोड़ रुपये लागत की 116 विकास परियोजनाओं का लोर्कापण एवं शिलान्यास किया। इनमें 145.67 करोड़ रुपये लागत के 82 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 29.61 करोड़ रुपये लागत के 34 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच भूखंडों तथा फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न की गयी। मुख्यमंत्री जी ने 06 आवंटियों को आवंटन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित इस टाउनशिप परियोजना में 560 ई0डब्ल्यू0एस0, 440 एल0आई0जी0, 420 मिनी एल0आई0जी0, 560 एम0आई0जी0 के फ्लैट का आवंटन किया गया। लाभार्थियों को 116 एल0आई0जी0, 89 एम0आई0जी0 एवं 106 एच0आई0जी0 के भूखण्ड मिलेंगे। उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित इन सभी योजनाओं का लाभ गोरखपुर को प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समय आर्थिक युग का है। देश एवं प्रदेश समृद्ध विरासत के साथ-साथ आर्थिक रूप से समृद्ध होगा, तो प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होगी। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति व्यवस्थित ढंग से होगी और खुशहाली के स्तर में भी वृद्धि होगी। इससे ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करना आसान होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन काल में हमारे गांव ईज ऑफ लिविंग के माध्यम थे। इसीलिए महात्मा गांधी ने भी ग्राम स्वराज की बात की थी। प्राचीन काल में गांव स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर हुआ करते थे। सरकारों पर उनकी निर्भरता न के बराबर थी। आज समय के अनुसार व्यक्ति जिस प्रकार की सुविधाएं चाहता है, वह शहरी जीवन में ही सम्भव हो पाता है। अच्छी कनेक्टिविटी, अच्छा स्कूल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रोजगार के अवसर, बाजार आदि आज व्यक्ति की जरूरत होती है।
कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री ने हर्बल पार्क का निरीक्षण कर वहां पौधरोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि सर्किट हाउस के समीप विकसित इस हर्बल पार्क का भी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया।