बर्ड फ्लू के कारण 25 फीसद कम हुए चिकन के दाम, जानें क्या है पूरा मामला

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) बर्ड फ्लू की दहशत के बीच चिकन की कीमतों में भारी गिरावट आनी शुरू हो गई है। सिर्फ दो दिनों के भीतर चिकन के दाम 25 फीसद तक कम हुए हैं। ग्राहकों पर बर्ड फ्लू का खौफ चस्पा होने से पहले ही तैयार मुर्गों को जल्द से जल्द बेचा जाने लगा है। वहीं अंडे की कीमत मामूली गिरावट आई है। कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद एहतियातन निगरानी बढ़ा दी गई है।

गोरखपुर में 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा चिकन शुक्रवार को 150 रुपए प्रतिकिलो बिका। पोल्ट्री फार्मर भी कीमत घटाना शुरू कर दिए हैं जिससे दुकानदार भी सस्ता चिकन बेचना शुरू कर दिए हैं। माना जा रहा है आने वाले दिनों में कीमत में और गिरावट आएगी। कोरोना काल में लगाए गए लाकडाउन के कारण पोल्ट्री फार्मर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। खौफ और दुकानों के बंद होने के कारण मुर्गों की बिक्री पूरी तरह से ठप हो गई थी।