छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की अंतिम सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

National

(www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में अपनी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में चार नामों का ऐलान किया है। अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट मिला है, बेमेतरा से दीपेश साहू को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपने सियासी योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है। पार्टी ने बेलतरा से सुशांत शुक्ला और कसडोल से धनीराम धीवर को टिकट दिया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है। अंतिम सूची में चार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। भाजपा ने तीसरी बार में कुल 86 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। अब कुल 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने भी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

इससे पहले बसपा ने आठ अगस्त को नौ प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें नौ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इसके बाद 10 अक्टूबर को दूसरी सूची में 17 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा। तीसरी सूची में चार प्रत्याशियों को मौका दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी और पांचवी सूची भी जारी कर चुकी है। पार्टी ने चौथी सूची में पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीं पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने कुल 49 उम्मीदवारों को सियासी रण में उतार चुकी है।

चंदपुर विधानसभा सीट से लाल साय खूटे को मौका दिया गया। भाजपा ने 17 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। फिर नौ अक्टूबर को 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसके बाद 15 अक्टूबर को तीसरी सूची में पंडरिया सीट से भावना बोहरा को टिकट दिया था। 25 अक्टूबर को चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इस तरह बीजेपी ने प्रदेश की कुल 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं।

कांग्रेस ने शारदीय नवरात्रि पर 15 अक्टूबर को 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके बाद 18 अक्टूबर को दूसरी सूची में 53 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा था। फिर तीसरी सूची में सात प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार चुकी है। इस तरह कांग्रेस भी कुल 90 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। कुल मिलाकर 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो चुकी है। फिलहाल, दोनों दलों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे।