मौसम में बदलाव, जमीन पर गलन से बढ़ी ठंड़

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) पूर्वांचल में मौसम का रुख बीते चौबीस घंटों से दोबारा बदल चुका है, आसमान कोहरे की कैद में है तो जमीन पर गलन ने कब्‍जा कर रखा है। वातावरण में ठंड के साथ गलन ने दाखिल होकर पूर्वांचल और मैदानी इलाकों को कंपाना शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम का रुख अब पूरी तरह बदल चुका है। वातावरण में गलन के साथ ही ठंडी हवाओं का रूख भी काबिज हो चुका है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दो सप्‍ताह तक अब मौसम का रुख ऐसा ही बना रहेगा। 

मंगलवार की सुबह वातावरण में कोहरा और धुंध का असर छाया रहा। गलन के साथ ही वातावरण में ठंडी हवाएं घुल गईं। सुबह से ही आसमान कोहरे की कैद में रहा तो दिन चढ़ने तक सूरज की रोशनी वातावरण से नदारद रही। सुबह नौ बजे के बाद सूरज की मामूली किरणों ने धरती तक का रुख किया तो लोगों को गलन से राहत मिली। सोमवार की शाम से ही गलन और ठंंडी हवाओं के मेल से लोग सिहरते रहे। स‍िहरन का दौर सुबह भी बना रहा और सप्‍ताह भर से अधिक पारे का आनंद लेने वाले गर्म कपड़ों में लिपटे रहे।