11 साल बाद शासन के आदेश में बदलाव, अब यूपी के जेलों में होमगार्ड तैनात नहीें होंगे

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) आगरा की केंद्रीय व जिला कारागार समेत मंडल की जेलों में 11 साल बाद शुक्रवार से होमगार्ड तैनात नहीं होंगे। कारागार मुख्यालय द्वारा गुरुवार को प्रदेश की जेलों में तैनात 1736 हाेमगार्ड को कार्य मुक्त कर दिया गया। इसके तहत आगरा की जेलों पर तैनात 62 होमगार्ड को भी जेल प्रशासन द्वारा अपने यहां से कार्य मुक्त कर दिया गया। इन सभी को उनके विभाग में वापस भेज दिया गया।

वर्ष 2010 में प्रदेश की जेलों में बंदी रक्षकों की कमी को देखते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग के लिए 1736 होमगार्ड की तैनाती की गई थी। जिसके बाद करीब 11 साल से होमगार्ड की जेलों में निरंतर तैनाती रही। रोटेशन के आधार पर वह उन्हें जेलों में तैनात किया जाता रहा था। इस व्यवस्था के तहत आगरा केंद्रीय कारागार में 40 और जिला जेल में 22 होमगार्ड तैनात किए गए थे। इन होमगार्ड से जेल की मुख्य दीवार की सुरक्षा, गेट एवं टावर पर तैनाती के अलावा जेल के अन्य प्रशासनिक कार्यों में सहयोग लिया जाता था। सिर्फ बंदियों को उनके चार्ज में नहीं दिया जाता था।

नई बंदी रक्षकों की भर्ती और प्रशिक्षण के बाद जेलों में उनकी तैनाती की गई है। इस क्रम में आगरा मंडल की जेलों को 500 से ज्यादा नए बंदी रक्षक मिले हैं। जिसमें केंद्रीय कारागार में 70 और जिला जेल पर 30 नए बंदी रक्षक तैनात किए गए हैं। शुक्रवार से हाेमगार्ड की जगह नए बंदी रक्षक जेलों की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे। जिसके चलते गुरुवार को दोनों जेलों मे तैनात होमगार्ड को कार्य मुक्त कर दिया गया।

शासन के आदेश के बाद गुरुवार को केंद्रीय कारागार समेत आगरा मंडल की सभी जेलों पर तैनात सभी होमगार्ड गुरुवार को कार्य मुक्त कर दिए गए। उनकी जगह पर भर्ती हुए नए बंदी रक्षक तैनात किए जाएंगे।