बीबीएयू के कुलाधिपति हुए सेवानिवृत्त

Lucknow

(www.arya-tv.com) बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रकाश चंद्र बरतुनिया के सेवाकाल के 5 वर्ष पूर्ण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलाधिपति को पुष्प गुच्छ देकर तथा माला पहना कर हुई। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कुलाधिपति का स्वागत करते हुए कहा,

कि विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने तथा सुचारू रूप से चलाने में कुलाधिपति का अतुलनीय सहयोग रहा। उन्होंने हमेशा बड़े भाई की तरह मेरा मार्गदर्शन किया। उनका सहज और सरल भाव के साथ विश्वविद्यालय परिवार के साथ जुड़े रहना तथा सभी के सुख-दु:ख की चिंता करना सदा ही याद आयेगा। हम अपेक्षा करते हैं कि वे आगे भी हमें अपना मार्गदर्शन देते रहेंगे।