दिल्ली से आ रहे लोगों में कोरोना संक्रमण ज्यादा:कानपुर में लगातार बढ़ रही संक्रमण की चेन

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 11 केस मिले हैं। साथ ही इस बात का खुलासा हुआ है कि संक्रमण की चेन दिल्ली से जुड़ी है। इसलिए अब झकरकटी बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों के साथ चकेरी एयरपोर्ट पर रैण्डम सैम्पलिंग का कोटा बढ़ा दिया गया है। वहीं, नए केसों के साथ शहर में एक्टिव केसों की संख्या 83 हो गई है।

पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हुए गायब
वहीं कानपुर में कोरोना टेस्ट के दौरान लोग गलत पता और गलत मोबाइल नंबर दर्ज करा रहे हैं। वहीं कोविड जांच में करीब 30 लोग ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, लेकिन अब वे लापता हैं। स्वास्थ्य विभाग भी गलत एड्रेस की वजह से उन्हें खोज नहीं पा रहा है। अब सर्विलांस टीम में खलबली मच गई है। सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि इन्हीं 14 संक्रमितों के संपर्क में आए सात लोगों को भी इनसे संक्रमण मिला।

ट्रेसिंग विंग पता लगाने में जुटी
आरआर टीम की सर्विलांस टीम ऐसे संक्रमितों को ढूंढने निकली तो ज्यादातर का पता और मोबाइल नंबर ही गलत निकला। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि ऐसे पॉजिटिव मरीज संक्रमण फैला सकते हैं। विभाग ने सीएमओ को रिपोर्ट देकर ट्रेसिंग विंग को इनका पता लगाने को कहा है।

दिल्ली से आ रहे लोगों में कोरोना ज्यादा
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए केस तिवारिया, गुजैला, इंदिरा नगर, मेडिकल कॉलेज, नवाबगंज, गांधी नगर, नेहरू नगर, कौशलपुरी, दयानंद विहार में मिले हैं। रिपोर्ट में साफ किया गया कि मरीज दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर से आए हैं। इसलिए शहर में संक्रमण चेन बन गई है, जिसे डॉक्टरों ने आने वाले समय में शहरियों के लिए खतरा बताया है।

कानपुर में कुल 81 एक्टिव केस
शहर में वर्तमान में 81 एक्टिव केस हैं। एसीएमओ डॉ.आरपी मिश्र के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों के पते और मोबाइल नंबर गलत निकल रहे हैं। दो बार टीमें उन्हें ढूंढ चुकी हैं पर नहीं मिल रहे हैं।