बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में A ++ नैक ग्रैड मिलने पर जश्न का माहौल

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद‌ ( नैक ) द्वारा निरीक्षण में A++ ग्रेड प्राप्त हुआ है। इस खुशी में दिनाँक 20 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से जश्न समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में गत 9 – 11 अक्टूबर तक नैक टीम द्वारा निरीक्षण कार्य किया गया था। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षा, शोध, अनुसंधान, खेल, उपलब्धि आदि विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड हासिल हुआ है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि के पश्चात् विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा इस सफलता को बहुत ही धूम- धाम से मनाया गया । माननीय कुलपति जी के निर्देशन में विश्वविद्यालय द्वारा यह उपलब्धि हासिल की गई है इसलिए सभी शिक्षकों एवं अन्य विश्वविद्यालय परिवार द्वारा दिनाँक 20 अक्टूबर को कुलपति जी का फूल- माला के साथ आभार व्यक्त किया गया। इसके पश्चात स्वयं कुलपति जी सभी विभागों में गये जहाँ शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

कुलपति आचार्य संजय सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है। नैक में A++ प्राप्त करने के पश्चात विश्वविद्यालय को देश के शीर्ष 10 शिक्षा संस्थानों में शामिल करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य रहेगा। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के योगदानों के माध्यम से भविष्य में विश्वविद्यालय नयी बुलंदियों को छूने का प्रयास करेगा।

विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों के मध्य शुक्रवार से ही खुशी की लहर रही । विभागों में सभी लोग एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे थे। विद्यार्थियों द्वारा ढोल – बाजों पर झूमते हुए विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाली गई‌। सभी का मानना था कि विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि भविष्य में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो० राणा प्रताप सिंह, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, प्रो० के एल महावर, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहें।