BHU डॉक्टर पर लगा बाहरी मेडिकल से मिलीभगत का आरोप:आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों पर बाहरी मेडिकल माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगा है। इसको लेकर मंगलवार की देर रात, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के ऑफिस पर हंगामा भी हुआ। वहीं, वसूली करते मेडिकल स्टोर के एक आदमी को सुरक्षाकर्मियों के गाड़ी में बिठाकर रखा गया। BHU के एक छात्र सागर चौबे का कहना है कि उन्होंने रंगे हाथों में एक मेडिकल वाले को पकड़ा, जो कि मरीज के अटेंडेंट से 1 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ रहा था। जिससे वसूली की जा रही थी, वे मेरे ही रिश्तेदार थे। छात्रों ने कहा कि पुलिस कार्रवाई करे, नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा।

छात्र ने कहा- उसने वसूली करते पकड़ा

छात्र का कहना है, ”BHU के एक डॉक्टर द्वारा उसके मरीज का इलाज किया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने मरीज के अटेंडेंट को बाहर से दवा खरीदने का दबाव डाला। उस जगह से दवा न लेने पर अस्पताल से बाहर निकालने या फिर ऑपरेशन रद्द करने की भी धमकी दी गई। उसर डॉक्टर के कहने पर ही बाहरी मेडिकल स्टोर वाला अस्पताल में पहुंचा और दवा का मनमाना रेट वसूल करना चाहता था।” जब छात्र सागर को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने घटनास्थल से मेडिकल स्टोर के एक कर्मचारी को पकड़ लिया l छात्र चौबे ने कहा, ”उस दौरान मेडिकल संचालक द्वारा बलपूर्वक मरीज के परिजन को किडनैप करने का प्रयास किया गया। फिर, इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड को देते हुए आवेदन लंका थाने मे दिया गया हैl” इस घटना के बाद छात्रों की मांग है कि अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नही की गई, तो फिर सभी छात्र फिर से धरने पर बैठेंगेl

निश्चित मेडिकल स्टोर पर ही मिलती हैं दवाएं

एक छात्र ने बताया कि BHU अस्पताल में बाहरी मेडिकल स्टोर से दवा मंगाने का सिलसिला ज्यादातर विभागों में जारी है। डॉक्टरों के जूनियरों द्वारा मरीजों और उनके अटेंडेंट्स पर दबाव डाला जाता है। हर डॉक्टर का निश्वित मेडिकल स्टोर बंधा हुआ है। यदि वहां से दवा नहीं खरीदी गई तो फिर इलाज काम में लेट-लतीफी का दबाव भी बनाया जाता है।