कैम्पियरगंज में सपा नेता के पिता पर मुकदमा:सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रदेश सरकार के चलाये जा रहे अभियान के तहत एक और चर्चित सपा नेता प्रशासन के रडार पर आ गये हैं। मंगलवार को लोकसम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत सपा नेता के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए राजस्व संहिता के तहत बेदखली की भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस कार्रवाई के बाद सपा नेता के अवैध कब्जे पर कभी भी बुलडोजर चलने की संभावना है।

पीपीगंज नगर पंचायत की भूमि पर कब्जे की पुष्टि

पीपीगंज थाना क्षेत्र के करतहरी टोला अऊसिया के मूल निवासी धर्मराज यादव सपा नेता हैं। एक बार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। बीते सपा सरकार के दौरान सपा नेता ने नगर पंचायत के वार्ड नम्बर छह में बापू इंटर कालेज के समीप अपने पिता श्रीराम यादव के नाम से एक जमीन खरीदकर उस पर दो मंजिला मकान बनाया था।

सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप

नगर पंचायत पीपीगंज विस्तारित क्षेत्र साहबगंज के गाटा सं.268 पर वार्ड सं.6 में श्रीराम यादव द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने की शिकायत शासकीय अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार सिंह ने की थी। मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लेखपाल शुभम तिवारी ने अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ पीपीगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी श्रीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अवैध कब्जे पर बेदखिली की भी शुरू हुई प्रक्रिया

सपा नेता के पिता के इस अतिक्रमण के विरुद्ध धारा 67 राजस्व संहिता के तहत तहसीलदार न्यायालय में बेदखली व क्षतिपूर्ति की कार्रवाई के लिए सुसंगत वाद प्रस्तुत भी किया जा चुका है। कैम्पियरगंज तहसील के शासकीय अधिवक्ता राजस्व वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।