एडमिशन के फर्जीवाड़े का मामला:यूपी एसटीएफ ने डॉ ऋतु गर्ग को किया गिरफ्तार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) बिना नीट परीक्षा के आयुष कॉलेजों में नियम विरुद्ध तरीके से 982 छात्रों को प्रवेश दिलाने के मामले में डॉ ऋतु गर्ग को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद डॉ ऋतु गर्ग को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विशेष न्यायालय रमाकांत प्रसाद की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें आगामी 13 मार्च तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। संतुष्टि आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मिर्जापुर की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग है। जो कि डॉक्टर संजय गर्ग की पत्नी है।

अदालत को सरकारी वकील नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अग्रिम विवेचना के दौरान डॉ नीतू गर्ग व 28 फरवरी को पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया था। अदालत को यह भी बताया गया कि इस मामले में एसडीएम ने बीते 13 फरवरी को पूर्व आयुर्वेद निर्देशक सत्यनारायण सिंह समेत 15 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया जा चुका है। इस पर अदालत संज्ञान में ले चुकी है। आरोपी समेत 15 लोगों के विरुद्ध एसटीएफ ने बीते 13 फरवरी को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। जिस मामले की विवेचना में डॉक्टर ऋतु गर्ग का भी नाम सामने आया था। मामले की रिपोर्ट 4 नवंबर 2022 को हजरतगंज में तत्कालीन निदेशक एसएन सिंह ने दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना एसटीएफ को सौंपी गई थी जिसके बाद भी कार्रवाई की गई है।