- आर्य टीवी के विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना की एक रिपोर्ट।
आपको अवगत करा दे गत गुरुवार दोपहर ढाई बजे वृंदावन सेक्टर 8 चौराहे से वृंदावन पुलिस चौकी की तरफ जाने वाली 6 लेन रोड पर एक भीषण दुर्घटना हुई जिसमें स्कूटी सवार महिला दो बच्चों के साथ चौराहा क्रॉस कर रही थी और सामने से 100 की रफ्तार से आ रही गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें 7 साल के एक बच्चे की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। महिला और दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। यह वही क्षेत्र है जहां पर जी-20 एवं डिफेंस एक्सपो जैसे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ था।
वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन की अगुवाई में वृंदावन क्षेत्र के निवासियों द्वारा नन्हे बालक उत्कर्ष को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करी एवं वृंदावन क्षेत्र के सेक्टर 8 चौराहे से सेक्टर 10 चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला।
निवासियों में दुख के साथ रोष भी था कि प्रशासन को कई बार इस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत कराया गया था परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया, इसी का नतीजा है कि 10 साल के एक बच्चे ने इस दुर्घटना मे अपना जीवन खो दिया। इस क्षेत्र में दुर्घटना होना आए दिन की बात है एक रेजिडेंशियल कॉलोनी में 6 लाइन हाईवे बिना किसी यातायात सुरक्षा के होना किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है।
वृंदावन क्षेत्र के निवासियों में इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मन में डर बैठ गया है और दिल सहम गया है कि अपने बच्चों को आज घर से बाहर भेजने में भी डर रहे हैं।
वृंदावन क्षेत्र के निवासी आज बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए और बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से उन्होंने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए नन्हे बालक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करी और कैंडल मार्च निकाला। साथ ही दूसरी बच्ची नित्या जो जिंदगी और मौत के बीच ट्रॉमा सेंटर में झूल रही है और इस वक्त कोमा में है उसके लिए भी प्रार्थना करी ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस घर लौट सके।
वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन ने वृंदावन क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील करी कि वह यातायात नियमों का पालन करें और वह सब भी अपनी गाड़ी धीरे चलाएं ताकि मार्ग दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर समस्या के समाधान जल्द से जल्द निकालने हेतु भी संस्था प्रयासरत है ताकि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उम्मीद करते हैं कि इस घटना के बाद प्रशासन इस क्षेत्र में यातायात सुरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान देगा ताकि निवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाए।