कानपुर में लॉ स्टूडेंट ने गंगा-बैराज से कूदकर दी जान:गोताखोरों ने जब तक बाहर निकाला शरीर पड़ गया ठंडा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर में शनिवार सुबह एक लॉ स्टूडेंट ने गंगा बैराज से कूदकर सुसाइड कर लिया। वहां मौजूद गोताखोरों ने जब तक छात्रा को गंगा से बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस ने जेब में मिले आई कार्ड से शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी कर रही थी छात्रा

नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे गंगा बैराज से एक युवती ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की को कूदते देख वहां मौजूद गोताखोर उसे बचाने के लिए पानी में उतरे, लेकिन उसे बाहर निकालने तक में सांसे थम चुकी थीं।

युवती की पहचान बर्रा-8 सी-ब्लॉक निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा की बेटी अंजली विश्वकर्मा (20) के रूप में हुई है। अंजलि कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ लीगल की बीए-एलएलबी की छात्रा थी।

नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। अभी तक परिवार के लोग भी सुसाइड की कोई वजह नहीं बता सके हैं। छात्रा की कॉल डिटेल, परिवार के लोग और सहपाठियों से पूछताछ करके सुसाइड की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।