5000 से कम कीमत पर खरीदें ये 3-बेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

# ## Technology

(www.arya-tv.com) लोगों के बीच आज एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट जैसे अन्य डिजिटल वॉयस असिस्टेंट का काफी क्रेज हैं। ये वॉयस असिस्टेंट लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन गए हैं। एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट से बात करना गूगल पर टाइप करने से ज्यादा आसान और मजेदार भी है।आप अपने फोन पर वॉयस असिस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने घर को स्मार्ट होम में बदलना चाहते हैं, तो आप स्मार्ट स्पीकर भी ले सकते हैं। आइये उन स्मार्ट स्पीकर्स के बारे में जानते है, जिसकी कीमत 5000 रुपये से कम है।

अमेजन एको डॉट 4th Gen

अमेज़न का एको डॉट इसका एंट्री-लेवल स्पीकर है, जो अमेजन एलेक्सा की पावर को आपके घर तक पहुंचाता है। Echo Dot 4th Gen का स्मार्ट स्पीकर ग्लोब जैसी डिजाइन में आता है। हालांकि Echo Dot 4th Gen उन लोगों के लिए नहीं है जिनको बहुत अच्छी ऑडियो क्वालिटी की आदत है।Amazon Echo Dot 4th Gen की कीमत 3,999 रुपये है और यह Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लेनोवो स्मार्ट क्लॉक

जहां अमेजन इको डॉट और गूगल नेस्ट मिनी सिर्फ स्पीकर हैं, वहीं लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एक स्क्रीन वाला स्पीकर है। यह एक स्मार्ट नाइटस्टैंड है, जिसे आप अपने सोने के जगह पर रख सकते हैं। इसकी स्क्रीन पर समय और तारीख दिखाई देता है। इसका ज्योमैटिकल डिजाइन इसे बेहतर स्मार्ट स्पीकर बनाता है। लेनोवो स्मार्ट क्लॉक आपके ऑर्डर का जवाब देने के लिए Google असिस्टेंट का उपयोग करता है और काम पूरा करता है। यह आपको स्मार्ट होम डिवाइस को भी कंट्रोल करने की अनुमति देता है। लेनोवो स्मार्ट क्लॉक की कीमत 4,999 रुपये है।