बजट 2022: मोबाइल से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक आइटम होंगे सस्ते, जानिए और क्या हुआ सस्ता

Technology

(www.arya-tv.com) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवीं बार देश का बजट पेश किया है। बजट 2022 में 5जी से लेकर सस्ते ब्रॉडबैंड तक बड़े एलान किए गए हैं। बजट 2022 में एक बड़ा एलान यह हुआ है कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम में आयात शुल्क पर छूट देने का एलान किया है।

मोबाइल कैमरे का मॉड्यूल लेंस और चार्जर पर भी आयात शुक्ल पर छूट देने की बात कही गई है। ऐसे में मोबाइल फोन से लेकर चार्जर और अन्य गैजेट सस्ते होने वाले हैं।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम के आयात शुल्क के बारे में कितनी छूट मिलेगी, इसके बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि सरकार ने बजट 2021 में चार्जर, एडाप्टर और केबल जैसे प्रोडक्ट पर आयात शुल्क 2.5 फीसदी किया था जो कि पहले शून्य था।

बजट 2021 में चार्जर में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर आयात शुल्क 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया था। अब उम्मीद है कि फिर से इन आइटम पर लगने वाले आयात शुल्क को पहले जितना कर दिया जाए।

बता दें कि Budget 2022 के आने से पहले देश की तमाम टेक कंपनियों के CEO ने एक सुर में कहा था कि भारत को प्रोडक्शन हब बनाने में सरकार मदद करे और आयात में सरकार की ओर से छूट मिले। ऐसे में देखा जाए तो सरकार ने कारोबारियों की मांग को स्वीकार कर लिया है।

वैसे भी भारत में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का आयात सबसे ज्यादा होता है और उस पर कंपनियों को भारी-भरकम आयात शुल्क देना होता। अब 1 अप्रैल से आयात शुल्क में छूट मिलेगी तो वाकई राहत वाली बात होगी।