बसपा सुप्रीमो का बयान, यूपी चुनाव 2022 के टीवी सर्वे को किया खारिज

UP

(www.arya-tv.com) बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे प्री पोल सर्वे पूरी तरह भ्रामक और शरारतपूर्ण हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। बसपा के कार्यकर्ता इन बातों को अच्छी तरह समझते हैं इसलिए इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मायावती शनिवार को मीडिया को संबोधित कर रही थीं जिसमें उन्होंने टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे प्री पोल सर्वे को पूरी तरह खारिज कर दिया। बता दें कि इन सर्वे में दिखाया जा रहा है कि 2022 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा जबकि बसपा को बेहद कम सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं।

मायावती ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जाएंगे बसपा विरोधी ताकतें हमारे खिलाफ इस तरह भ्रामक और जहरीला प्रचार और तेज कर देंगी। जैसा कि हर चुनाव में होता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। इसलिए उसका ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है।

जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा राज में दलित, मुसलमान, पिछड़े व ब्राह्मण समाज के लोग सभी परेशान हैं और भाजपा की सरकार से छुटकारा चाहते हैं। बसपा द्वारा प्रदेश भर में किए जा रहे प्रबुद्घ वर्ग सम्मेलन को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसके पहले चरण का समापन 7 सितंबर को होगा। इसके बाद अगले चरण की योजना बनाई जाएगी।