बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं

UP

(www.arya-tv.comउत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर विपक्षी दल प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कस रहे हैं। हाथरस में 19 वर्ष की दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी जीभ काटने के मामले पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कहा है कि यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। वहीं भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

मुखिया मायावती ने हाथरस में 19 वर्ष की दलित युवती से साथ दुष्कर्म को बेहद ही शर्मनाक बताया है। मायावती ने टि्वटर पर लिखा है- यूपी के जिला हाथरस में एक दलित लड़की को पहले बुरी तरह से पीटा गया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया, जो अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय जबकि अन्य समाज की बहन-बेटियाँ भी अब यहां प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे, बसपा की यही मांग है।