बीएसएफ जवान के भाई पर तेल डालकर लगाई आग, 19 दिन के बाद ​थी युवक की शादी

Gorakhpur Zone

गोरखपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां बड़हलगंज इलाके के मकरंदपुर गांव में बृहस्पतिवार रात घर के बरामदे में सो रहे बीएफएफ जवान के भाई राकेश चौरसिया पर तेल छिड़ककर कुछ लोगों ने जला दिया। परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की 19 दिन शादी थी।

परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस व फोरेसिंक टीम जांच कर रही है। राकेश का बड़ा भाई नितेश बीएसएफ में तैनात है। जानकारी के मुताबिक, मकरंदपुर गांव के मानिक चंद का बेटा राकेश (22) सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। बृहस्पतिवार रात वह घर के बरामदे में सोया था। रात करीब डेढ़ बजे कुछ युवक आए और उसपर तेल छिड़ककर आग लगा दी। बगल में युवक के चाचा व चचेरा भाई भी सोए थे। जिन्हें हमलावरों ने पकड़ लिया था।

राकेश के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य भी आ गए तो आरोपी भागने लगे। बदमाशों की तलाश में जुटे गांव वालों ने रात में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार, होली के दिन भी राकेश पर कुछ युवकों ने डीजल फेंका था। लेकिन उसने व घरवालों ने होली के हुड़दंग में मजाक समझा और पुलिस को सूचना नहीं दी। पुलिस आशनाई, आपसी रंजिश आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे।

21 अप्रैल को होनी थी शादी
राकेश की 16 अप्रैल को तिलक व 21 अप्रैल को शादी होनी थी। लेकिन इसी बीच उसकी मौत से घर में मातम पसर गया है।

बड़हलगंज इंस्पेक्टर मनोज राय ने कहा कि मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ जांच की गई है। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। क्योंकि पास में ही उसका भाई और अन्य लोग भी सोए थे। घटना रात करीब एक बजे हुई और पुलिस को ढाई बजे सूचना दी गई है। पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।  

यह सवाल खुदकुशी की ओर कर रहे इशारा

  • आसपास सोए थे घरवाले, सिर दीवार की ओर था और वहीं से तेल नीचे की ओर आना।
  • अगर कोई दूसरा जलाता है तो आदमी भागेगा और फिर उसे बुझाने की कोशिश करने वाले झुलस ही जाते है, इसमें ऐसा ना होना।
  • घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना देना।
  • शरीर के आगे और पीछे दोनों तरफ जलना, अगर सोने में जलाया जाता है तो पीछे का हिस्सा बच सकता था।
  • आमतौर पर कोई पेट्रोल फेंकेगा तो सामने से फेंकेगा यानी पैर के हिस्से की ओर जलना चाहिए था।
  • घर में एक युवती ने भी कुछ साल पहले शादी तय होने के बाद कर ली थी खुदकुशी।