को-एक्टर की रिवाल्वर से चली गोली:सेट पर मारे गए थे ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  31 मार्च 1993, मशहूर एक्टर ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली अपनी फिल्म ‘द क्रो’ की शूटिंग कर रहे थे। बहुत खुश भी थे। ठीक 17 दिन बाद, 17 अप्रैल को उनकी शादी होनी थी। सेट पर एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था। जिसमें को-स्टार माइकल मासी, ब्रैंडन को गोली मारते हैं और गोली लगते ही ब्रैंडन आगे की ओर गिर पड़ते हैं।

ब्रैंडन और माइकल ने अपनी-अपनी पोजिशन ली। डायेक्टर ने एक्शन बोला। माइकल ने रिवाल्वर से गोली चलाई। गोली ब्रैंडन के पेट में लगी। उन्हें आगे गिरना था, लेकिन वो पीछे की ओर गिरे। डायरेक्टर ने जोर से चिल्लाया…कट। टीम दोबारा शॉट की तैयारी करने लगी, लेकिन ब्रैंडन उठे ही नहीं। सबको लगा वो या तो मजाक कर रहे हैं या वो समझ नहीं पाए कि शॉट कट हो चुका है।

को-स्टार कुछ समझ नहीं पाए और ली को उठाने लगे, वो नहीं उठे और चंद सेकेंड में ही उनकी पल्स जाने लगी। फिर समझ आया कि उन पर प्रॉप गन से नकली गोली चलनी थी लेकिन क्रू मेंबर्स उस गन से असली गोली निकालना भूल गए थे। कुछ घंटों तक ब्रैंडन को बचाने की कोशिशें चलती रहीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वो दुनिया छोड़कर जा चुके थे।

ब्रैंडन ली, मशहूर एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली के बेटे थे। हॉन्ग कॉन्ग में जन्मे ब्रूस ली की मुलाकात यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में पढ़ाई करते हुए लिंडा एमरी से हुई थी। साथ पढ़ाई करते हुए दोनों को प्यार हो गया, लेकिन उस समय US में इंटररेशियल शादियां बैन थीं, यानी कोई भी ब्लैक, अमेरिकन से शादी नहीं कर सकता था। ब्रूस ली ब्राउन थे और लिंडा अमेरिकन। इसके बावजूद दोनों ने नियमों के खिलाफ जाकर अगस्त 1964 में सीक्रेट शादी कर ली। शादी के एक साल बाद उनके घर बेटे ब्रैंडन ली का जन्म हुआ। ब्रैंडन की एक छोटी बहन शैनन भी है।

5 साल की उम्र में पिता से सीखा मार्शल आर्ट

बचपन से ही ब्रैंडन पिता ब्रूस ली को देखते हुए मार्शल आर्ट करने की कोशिश करते थे। जब ब्रूस ली ने उनमें सीखने की ललक देखी तो वो खुद उन्हें सिखाने लगे। ब्रूस ली हॉन्ग कॉन्ग के थे तो ब्रैंडन का भी ज्यादातर बचपन वहीं बीता था। 5 साल की उम्र में ब्रैंडन एक इंच के बोर्ड को पैरों से तोड़ देते थे।

पिता की तरह हीरो बनना चाहते थे ब्रैंडन

बचपन में अकसर ब्रूस ली, बेटे ब्रैंडन को अपनी फिल्मों के सेट पर ले जाया करते थे। फिल्मों के सेट पर समय बिताते हुए ब्रैंडन खुद भी हीरो बनने का सपना देखने लगे। ब्रैंडन अपने पिता से इतने प्रभावित थे कि घंटों पिता के दोस्तों के पास बैठकर उनकी कहानियां सुना करते थे।

8 साल में पिता ब्रूस ली की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत

20 जुलाई 1973 को ब्रैंडन के पिता ब्रूस ली एक फिल्म के सिलसिले में तालिबानी एक्ट्रेस बैटी टिंक पी के घर गए हुए थे। वहां से निकलकर वो प्रोड्यूसर रेमंड चॉ के साथ डिनर मीटिंग अटेंड करने वाले थे। रेमंड पहले ही डिनर के लिए निकल गए। कुछ समय बाद ली ने सिरदर्द की शिकायत की तो एक्ट्रेस बैटी ने उन्हें पेनकिलर दे दीं। ब्रूस ली दवाई लेते ही बिस्तर पर लेट गए।

कुछ समय बाद प्रोड्यूसर रेमंड उन्हें लेने आए तो देखा कि ब्रूस ली सो रहे हैं। उन्होंने ब्रूस ली को उठाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन वो नहीं उठे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही 32 साल के ब्रूस ली की मौत हो चुकी थी। उनकी मौत का कारण क्या था, ये सवाल आज भी कायम है। कुछ मेडिकल एक्सपर्ट इसे पेनकिलर का रिएक्शन मानते हैं और कुछ का मानना है कि उनकी अंडरआर्म स्वेट ग्लैंड रिमूव करवाने वाली सर्जरी के बाद उनके शरीर में कई रिएक्शन हुए थे। मौत के बाद हुए उनके पोस्टमार्टम में उनके दिमाग में स्वेलिंग दिखी थी।