यूक्रेन को ब्रिटेन देगा आर्थिक मदद, संकट को टालने के लिए यूरोप जाएंगे बोरिस जॉनसन

International

(www.arya-tv.com) रूस और यूक्रेन तनाव के बीच ब्रिटेन यूक्रेन को सैन्स सहायता और ​आर्थिक सहासता देने की तैयारी कर रहा है। जिसकी जानकरी ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने दी है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस हफ्ते के आखिर में रूस के साथ गतिरोध को समाप्त करने और यूक्रेन के प्रति समर्थन जताने के लिए यूरोप की यात्रा पर जाने वाले हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि यूक्रेन सीमा का संकट अब नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है। हमें जो भी जानकारी मिली है, उससे पता चलता है कि रूस किसी भी दिन यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है।

अमेरिका और ब्रिटेन का दावा है कि चीन में आयोजित हो रहे विंटर ओलंपिक के 20 फरवरी को खत्म होने से पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर कब्जे का आदेश दे सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रूस ने यूक्रेन सीमा पर अपने एक लाख से अधिक सैनिकों की तैनाती की है और उसने देश पर हमला करने की खबरों को भी खारिज कर दिया है।