लखनऊ सेक्टर एच स्थित आशीर्वाद पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा किया गया सबसे पहले उपमुख्यमंत्री का ब्राह्मणों के द्वारा तिलक कर दीप प्रज्वलन किया गया। उसके बाद एडवोकेट प्रभात त्रिपाठी ने अपनी पत्नी के समेत बृजेश पाठक को अंग वस्त्र और माला पहना कर उनका स्वागत किया नेहा नवीन की पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम को शुरू किया। बच्चों के लिए खाने-पीने के स्टाल भी लगवाए गए थे जिसमें बच्चों ने खा पीकर के मेले का खूब आनंद लिया मंच का संचालन आरटीआई एक्टिविस्ट ज्ञानेश पांडे के द्वारा किया गया इस अवसर पर आर्य टीवी के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, पार्षद सौरभ सिंह, संजय तिवारी, पुष्पा तिवारी, समस्त स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।