Breaking News: दिल्ली के लिए रवाना हुए योगी आदित्यनाथ, इन लोगों से करेंगे मुलाकात

# ## National

(www.arya-tv.com) रूस और यूक्रेन के बीच अब जंग तेज हो गई है। एक और जहां दोनों देशों के बीच वार्ता की कोशिशें हो रही है। वहीं, दूसरी और दोनों देश एक-दूसरे पर हमले भी तेज कर रहे हैं। इस बीच, द कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन के डिप्टी पीएम इरिना वीरेशचुक के हवाले से बताया है कि यूक्रेन ने 12 मार्च को मानवीय गलियारों के माध्यम से 13,000 नागरिकों को निकाला है। वहीं, यूपी में मिली प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी दिल्ली में होंगे। अपने दिल्ली पर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। इसके बाद गृहमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सरकार के गठन को लेकर मंथन होगा।

उधर, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद कांग्रेस की शीर्ष समिति की रविवार को बैठक होगी। सीडब्ल्यूसी की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी। पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।