Breaking: आगरा में दुस्साहसिक वारदात, सरेआम छात्रा को अगवा कर ले गए बाइक सवार

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) सदर के राजपुर चुंगी इलाके से 11वीं की छात्रा को बाइक सवार ले गए। दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंचे जागरण संवाददाता अली अब्बास के अनुसार आरोपितों का पीछा करने पर छात्रा का ताऊ बाइक से गिरकर घायल हो गए हैं। अपहरण की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। डीजी राजीव कृष्ण भी मौके पर पहुंच गए हैं।छात्रा के स्वजन से घटना की जानकारी ले रहे हैं।