अशोक कुमार
हरदोई। जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र मे पड़ने बाले गाँव तुर्तीपुर मे आज उस समय हादसा हो गया जब एक घर मे खाना बनाते समय अचानक सिलेन्डर मे आग लग गई और सिलेन्डर तेज धमाके के साथ फट गया जिसमे खाना बना रही महिला समेत कुल 9 लोग झुलस गए जिनमे 2 मासूम बच्चे भी शामिल थे सभी घायलों को इलाज के लिये स्थानीय स्वास्थय केन्द्र पर लाया गया जहां से हालत गम्भीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
तेज धमाके के साथ सिलेन्डर फटने से जहां एक तरफ गाँव मे हडकंप मच गया वहीं गृहस्थी भी जलकर राख हो गई साथ ही 9 लोग घायल भी हो गए मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना भेजी लेकिन जनपद मे आये मंत्री सुरेश खन्ना के कार्यक्रम के चलते पुलिस की ड्यूटी लगी थी जिस वजह से पुलिस को पहुँचने मे कुछ देरी हुई लेकिन तब तक लोगों ने आग को बुझा दिया था वहीं सभी घायलों का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।