सोशल मीडिया से घर की दीवार पर ‘मोदी का परिवार’ मुहिम, वाराणसी में BJP समर्थकों ने लगाया पोस्टर

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ बताने की मुहिम अब पोस्टर में बदल गई है. वाराणसी में मोदी समर्थक दीवार पर पोस्टर लगाकर मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि बिहार में रविवार को लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर हमला बोला था. राजद की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी के पास परिवार नहीं है. लालू यादव की पीएम मोदी के परिवार पर निजी टिप्पणी के बाद राजनीति गर्मा गई. प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना की जनसभा लालू यादव पर पलटवार किया. उन्होंने पूरे देश को अपना परिवार माना. लालू यादव की तरफ से पीएम मोदी पर हमले के जवाब में बीजेपी नेता एक्टिव हो गए.

घर की दीवार पर ‘मोदी का परिवार’ बताने की होड़

बीजेपी नेताओं में सोशल मीडिया पर बायो बदलने की होड़ मच गई. मंत्री, विधायक और सांसद धड़ाधड़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बायो के आगे मोदी का परिवार लिख लिया. सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार बताने की छिड़ी मुहिम अब पोस्टर के जरिए आगे बढ़ाई जा रही है. वाराणसी में घर के बाहर बीजेपी समर्थक ‘हम हैं मोदी का परिवार’ का पोस्टर चिपका रहे हैं. पोस्टर लगाने वाली पूजा दीक्षित का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा परिवार से ऊपर उठकर समाज और देश की चिंता की है.

वाराणसी में बीजेपी समर्थकों ने पोस्टर से दिया जवाब

प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने देश की तस्वीर बदली है. लोकतांत्रिक देश के मुखिया पर लालू यादव की टिप्पणी बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पहले भी विपक्षी दल और कांग्रेस नेताओं की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी का जवाब जनता ने सत्ता से दूर कर दिया है. मोदी समर्थक पूजा दीक्षित का कहना है कि लालू यादव की टिप्पणी का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार संसद में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2019 में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे का विरोध किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में ‘मैं हूं चौकीदार’ कैंपेन की मुहिम छेड़ी थी.