गाजीपुर पहुंचे नड्‌डा के निशाने पर मुख्तार:कहा- आपने गलत सांसद चुन लिया

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे। कहा कि आप लोगों ने गलत सांसद चुन लिया। आपने माफिया को चुन लिया। उसे विकास से मतलब नहीं केवल भइया जी (मुख्तार अंसारी के लिए) को जेल से छुड़वाने की जल्दी है। गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है। सही जगह बटन दब जाए, तो मेडिकल कॉलेज बन जाता है। नड्‌डा के निशाने पर मुख्तार अंसारी और उनके बेटे एवं गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी थे।

दोबारा बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद ITI मैदान पहुंचे नड्‌डा ने कहा कि आपने माफिया राज को नमस्ते किया और विकास को आगे लाए। आज मोदी जी एक बटन दबाते हैं और 11 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपए चले जाते हैं। मोदी जी पहले भी यूपी को पैसा देते थे। अखिलेश के जमाने में विकास नहीं होता था। अब 13 एक्सप्रेस-वे केवल यूपी में बन रहे हैं।

पहले की सरकार में बड़े-बड़े घोटाले

यूपी में 50 लाख जनता को 5 लाख रुपए का हेल्थ कवर दिया जा रहा है। ये वो लोग हैं जो सड़क से पन्नी उठाते हैं, बाल काटते हैं, सब्जी बेचते हैं, ये गरीब लोग हैं। सबको पता है आतंकवाद कहां से आ रहा लेकिन पहले उसे रोकने के प्रयास नहीं किए गए। पहले की सरकारों में पनडुब्बी में घोटाला हुआ खरीद रुक गई, हेलीकॉप्टर में घोटाला हुआ खरीद रुक गई।

भारत आज खुद बुलेट प्रूफ जैकेट बना रहा

लंबे समय तक सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं मिली। आज आर्मी को 2 लाख 30 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट दे गई हैं। इसमें खुशी की बात ये है कि ये बुलेट प्रूफ जैकेट भारत खुद बना रहा है और दूसरे देशों को भेज रहा है।

राम हमारी विरासत हैं- योगी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विश्वामित्र से जुड़ी इस पावन धरा के मेडिकल का नाम भी हम लोगों ने महार्षि विश्वामित्र ही रखा। राम हमारी विरासत हैं। 500 सालों की सार्थक साधना का रूप हमारे सामने आया है। अयोध्या में आज राम मंदिर का निर्माण काम आखिरी चरण में है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन चुका है।