इंडिया से घबरा गई है बीजेपी, राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली में सेवाओं के केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर कांग्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार का समर्थन किया है। कांग्रेस ने कहा कि वो केंद्र के इस अध्यादेश को समर्थन नहीं देगी, वहीं अब कांग्रेस के इस फैसले का आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता राघव चढ्ढा ने स्वागत किया है।

राघव चढ्ढा ने कहा ” कल, विपक्षी दल केंद्र के अध्यादेश (दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर) का विरोध करने के लिए एक साथ आए, यह एक महत्वपूर्ण विकास है” उन्होनें कहा ये जो कुनबा (परिवार) बना है। उसे देखकर आज बीजेपी को नींद नहीं आ रही है। बीजेपी डरी हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2024 में वापस नहीं रहे हैं। क्योंकि देश के लोगों ने मन बना लिया है। वहीं आज विपक्ष की बड़ी बेंगलुरु में होने जा रही है। ये बैठक दो दिनों तक यानी 17 और 18 जुलाई को होगी।

23 जून को हुई थी पहली बैठक

बता दें विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी इस बैठक की मेजबानी सीएम नीतीश कुमार ने की थी। इस बैठक में 17 विपक्षी पार्टियां शामिल हुई थीं। इस बैठक के बाद विपक्ष के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, लेकिन केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने से नाराज सीएम अरविंद केजरीवाल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए थे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कांग्रेस आप का समर्थन नहीं करती तो वो विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे।