राजस्थान में BJP ने उतारी 5 राज्यों के 200 विधायकों की ‘फौज’, प्रत्याशी का नाम फाइनल करने में निभाएंगे बड़ा रोल

National

(www.arya-tv.com) राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने और प्रत्याशियों के चयन के लिए बीजेपी करीब 200 विधायकों की ‘फौज’ राजस्थान में उतारने वाली है। विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक बीजेपी विधायक पार्टी की स्थिति का आकलन करने के लिए राजस्थान की एक-एक विधानसभा सीट का दौरा करेंगे।

बीजेपी विधायकों का ये दौरा 6 दिवसीय होगा। राजस्थान में मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बीजेपी विधायक पहुंच गए हैं। 6 दिवसीय दौरे के बाद ये विधायक 27 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी संयुक्त रिपोर्ट सौंपेंगे। इसे पार्टी के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने से पहले आखिरी रूपरेखा के तौर पर देखा जा रहा है।

6 दिन में दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे विधायक

भाजपा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा, ‘ये विधायक पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों, टिकट के इच्छुक लोगों, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रभावशाली लोगों और जनता से मिलेंगे। वे एक स्वतंत्र पर्यवेक्षक के रूप में छह दिनों तक राजस्थान में रहेंगे और विधानसभा क्षेत्र पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ये विधायक शनिवार से जयपुर पहुंचने शुरू हो गए थे। उन्हें विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी दी गई है। अब वे अपने अपने क्षेत्रों में जाएंगे।

BJP विधायकों ने शुरू किया राजस्थान का दौरा

भारद्वाज ने कहा, ‘अन्य राज्यों से आए बीजेपी विधायकों ने सोमवार से अपना दौरा शुरू कर दिया है।’ सूत्रों ने बताया कि इस साल के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी ये रणनीति बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, ‘विधायकों को प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में समस्याओं की पहचान करने और टिकट के इच्छुक लोगों की जीत की संभावना का आकलन करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। प्रत्येक विधानसभा सीट की रिपोर्ट 50 से अधिक विषयों पर तैयार की जाएगी। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधानसभा क्षेत्रों के बारे में एक संयुक्त रिपोर्ट दी जाएगा।’