Bihar News : बिहार के शिक्षकों के लिए दशहरे से पहले गुड और बैड न्यूज साथ-साथ, एक हाथ से पैसे बंटेंगे तो दूसरे हाथ से रुकेंगे भी… जानिए कैसे

Education

(www.arya-tv.com) केके पाठक की कड़ई से परेशान शिक्षकों, हेडमास्टरों के लिए गुड न्यूज है। पाठक की अगुवाई में चल रहे शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को इस दशहरा 2023 से पहले करोड़ों रुपये देने की तैयारी पूरी कर ली है। इस साल बिहार में शिक्षकों के लिए हैप्पी दशहरा होगा।

दरअसल शिक्षा विभाग ने इस साल की दुर्गा पूजा और दशहरा से पहले टीचरों को सैलरी भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं, शिक्षा विभाग ने पंचायती राज संस्थाओं, नगर निकायों से जुड़े स्कूलों के टीचरों के साथ-साथ उत्क्रमित मिडिल स्कूलों के टीचरों के अलावा प्रिंसिपलों के सितंबर में दिए जाने वाली सैलरी के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे 713 करोड़ रुपयों की मंजूरी दे दी है।

बिहार के टीचरों के लिए गुड न्यूज

713 करोड़ रुपयों की इस रकम से बिहार में शिक्षकों की सैलरी का भुगतान किया जाएगा। इन पैसों से कुल 2,74,681 टीचरों की तनख्वाह मिलेगी। आपको बता दें कि समग्र शिक्षा के इन टीचरों को सितंबर की सैलरी नहीं मिली है।

एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के लिए एक बड़ी रकम की मंजूरी दी गई है जो 91 अरब रुपयों से ज्यादा है। इस धन में से करीब 51 करोड़ से ज्यादा रुपए जारी किए जा चुके हैं। इन पैसों को किसी और काम में खर्च नहीं किया जा सकेगा।

टीचर गुड न्यूज के साथ बैड न्यूज भी जान लें

वहीं बिहार के कुल 34,500 टीचरों के लिए बैड न्यूज यानी बुरी खबर भी है। इन शिक्षकों को पुरानी वाली पेंशन योजना का फायदा नहीं मिलेगा। पटना हाईकोर्ट से इन टीचरों को ये झटका लगा है। पटना हाईकोर्ट ने इन टीचरों को पुरानी पेंशन योजना का फायदा देने से साफ इनकार करते हुए उनकी अपील को खारिज कर दिया।

पटना हाईकोर्ट में जस्टिस पीबी बजन्थरी और अरुण कुमार झा की बेंच ने नंद किशोर ओझा की तरफ से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद ये आदेश दिया है।