भारत को यूरोप से जोड़ने वाली रेल परियोजना की घोषणा के बाद मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक्स में बड़ा उछाल

# ## Business

(www.arya-tv.com) जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत को यूरोप से जोड़ने वाली रेल परियोजना की घोषणा के बाद मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक्स में बड़ा उछाल दिखा। सोमवार को रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 15% तक की तेजी दर्ज की गई। इरकॉन इंटरनेशन के शेयर इस दौरान 15% की बढ़त के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्थर 154.65 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा। कंपनी पहले ही बीते छह महीनों में अपने निवेशकों को दोगुना रिटर्न दे चुकी है।

वहीं, आईआरएफसी के शेयर 10 पर्सेंट उछलकर अपर सर्किट लिमिट 84.76 रुपये पर पहुंच गए। आरवीएनएल के शेयर भी 9.4% का इजाफा हुआ। टीटागढ़ वैगन्स 5% ऊपर कारोबार कर रहा है। रेलटेल, राइट्स और टेक्समैको रेल में भी 2-3 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

हालांकि मजबूत सरकारी ऑर्डर बुक और रेलवे आधुनिकीकरण कार्यक्रम के कारण रेल शेयरों में तेजी आई है, लेकिन आज की खरीदारी का श्रेय शनिवार को नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और यूरोप के देशों को जोड़ने वाले शिपिंग और रेल परिवहन गलियारे की घोषणा को दिया जा सकता है।

एक नए गलियारे की घोषणा से अमेरिका, भारत, सऊदी अरब और खाड़ी और अरब राज्यों और यूरोपीय संघ को जोड़ने वाला एक व्यापक रेल और शिपिंग कनेक्टिविटी नेटवर्क तैयार होगा। इस योजना का उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जॉर्डन और इज़राइल के माध्यम से भारत से यूरोप तक फैले रेलवे मार्गों और बंदरगाह लिंकेज को एकीकृत करना है।

निवेश सलाहकार संदीप सभरवाल ने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं को पूरा होने में 8-10 साल लग सकते हैं क्योंकि उन्हें जमीन पर उतारने के लिए विभिन्न देशों के बीच बहुत सारे समझौते की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, ‘अभी उन शेयरों को इस उम्मीद में खरीदना कि चीजें उसी अनुसार होंगी जैसी घोषणा हुई है, इतना अच्छा विचार नहीं हो सकता है, खासकर ऐसे समय में जब शेयरों के भाव पहले ही बहुत चढ़ चुके हैं।