(www.arya-tv.com) दिल्ली सेवा बिल के राज्यसभा से पास होने के एक दिन बाद ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में आतिशी मार्लेना को अब सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है। अभी तक यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले से जुड़ी फाइल उपराज्यपाल को भेज दी है।
राज्यसभा से दिल्ली सेवा बिल पास होने के 24 घंटे के भीतर ही ये बड़ा फैसला हुआ है। बता दें कि इस बदलाव के साथ ही आतिशी के पास कई विभाग हो गए। आतिशी पहले से ही वित्त, एजुकेशन विभाग संभाल रही थी। सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली सेवा बिल के पास होने के महज 24 घंटे के बाद यह बदलाव देखा गया।