बीएचयू लैब की 3232 जांच रिपोर्ट में मिले 173 संक्रमित

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) बीएचयू लैब से मंगलवार को प्राप्त 3232 जांच रिपोर्ट में कुल 173 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 114 व कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे एक समेत कुल 115 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई है। जलिे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 9359 हो गई है। इनमें से 7498 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में कुल 1699 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। कोविड लेवल-थ्री अस्पताल बीएचयू में जोधपुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष व औरंगाबाद निवासिनी 70 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिले में कोरोना से अब तक कुल 162 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 132407 सैंपल के रिपोर्ट आ चुके हैं, जिनमें से 9359 पॉजिटिव व 123048 निगेटिव रहे। वहीं 5593 सैंपल के परिणाम का इंतजार है। विगत चार सितंबर से चलाए जा रहे सीरो सर्विलांस का मंगलवार को समापन हुआ। अंतिम दिन 138 सैंपल लिए गए।

इसका मुख्य उद्देश्य जन-मानस में कोविड-19 से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से संक्रमित होने की स्थिति का आंकलन करना था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय सर्विलांस में जनपद के निर्धारित कुल 45 स्थानों से कुल 1448 सैंपल एकत्रित कर केजीएमयू-लखनऊ भेजे गए।  सर्विलांस के तहत कुल 1440 सैंपल एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था।

अंतिम दिन निर्धारित कुल 45 स्थानों में से शेष बचे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से 138 सैंपल एकत्रित किए गए। डा. सिंह ने बताया कि सर्विलांस में लगी टीमों ने पूरे उत्साह और मेहनत से इस अभियान को सफल बनाया है। जिला सर्विलांस अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसएस कनौजिया ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में काशी विद्यापीठ के करौंदी और रामनगर और शहरी क्षेत्र में दुर्गाकुंड के वार्ड नंबर- 14 एवं लल्लापुरा के वार्ड नंबर-41 से सैंपल लिए गए।