(www.arya-tv.com) पिछले आठ दिनों से लापता भारतीय जनता पार्टी की नेता सना खान की हत्या हो गई है। यह बात सना खान के परिवार ने बताई है। उनका कहना है कि उन्हें जबलपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि सना की मिसिंग मिस्ट्री केस में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर पप्पू साहू के नौकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में नौकर ने अपने मालिक पप्पू के बारे में इस हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
नौकर ने पुलिस को बताया है कि उसने पप्पू साहू की कार से खून के धब्बे धोए थे. वहीं, पप्पू साहू अभी लापता है। जबलपुर पुलिस उसकी तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सना खान ने पप्पू साहू से शादी कर ली थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद होने लगा था।परिवारवालों के मुताबिक, सना एक अगस्त को नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थी।
जबलपुर गईं थी बीजेपी नेता सना खान
सना खान जब जबलपुर पहुंची थीं तो उन्होंने दो अगस्त को फोन पर मां को वहां पहुंचने की जानकारी दी थी, लेकिन शाम को घरवालों ने दोबारा कॉल लगाया तो उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद पप्पू साहू को फोन किया तो उसने बताया कि उसका सना खान से झगड़ा हुआ था, लेकिन फिर सना वहां से चली गई थी।
परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
वहीं, परिजन सना के लापता होने से परेशान हो गए और नागपुर के मनकापुर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों के मुताबिक, पप्पू साहू पर शराब तस्करी और हत्या के मामले भी दर्ज हैं। घरवालों के मुताबिक, पैसों को लेकर पप्पू से विवाद था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए सना जबलपुर गई थी।सना को खुद पप्पू ने ही बुलाया था। वहीं, सना का पता लगाने के लिए नागपुर से पुलिस की एक टीम जबलपुर पहुंची है। इसी बीच, पुलिस को खबर मिली कि जबलपुर में एक महिला की लाश मिली है।