CBMR में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष हर्ष के साथ मनाया गया :प्रो.आलोक धवन

Lucknow

25 दिसंबर को Centre of Bio-Medical Research में परम श्रद्धये, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों तथा शोध छात्रों ने प्रतिभाग किया। पुष्प श्रधांजलि देने के पश्चात, प्रो.आलोक धवन ने श्रद्धये अटल जी के व्यक्तित्व से सभी को अवगत कराया और बताया कि कैसे उन्होंने एक विकसित भारत की परीकल्पना की और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से उसे साकार करने की योजना बनाई। भारत के वैज्ञानिकों का आदर करते हुए “जय विज्ञान” का नारा भी आपने दिया। साथ ही “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” भी मानने का फैसला किया जिससे वैज्ञानिकों का हौसला और भी बढ़ा।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आशुतोष सिंह, संगठन मंत्री, विज्ञान भारती नें सबको संबोधित करते हुए श्रद्धये अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा और उनके सरल एवं संवेदनशील व्यक्तित्व को आत्मसात करने को कहा।

पंकज प्रसून, राष्ट्रीय कवि एवं वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, सीएसआईआर – केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा कविता पाठ किया गया। उन्होंने स्वरचित कविताओं के माध्यम से विज्ञान के कई पहलूँ पर प्रकाश डाला। साथ ही श्रद्धये अटल जी पर भी एक कविता प्रस्तुत की।

प्रोफेसर नीरज सिन्हा डीन CBMR नें इस कार्यक्रम में आये और सभी अतिथियों तथा कार्यालय के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।।