बंगाल निवासी आभूषण कारीगर ने फांसी लगाकर ली अपनी जान, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के चौक थाना अंतर्गत काशीपुरा क्षेत्र के बलुआ गली में बीती रात बंगाल निवासी आभूषण कारीगर ने फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार रात घटी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आभूषण कारीगर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पारिवारिक विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पश्चिम बंगाल के हुगली जिला अंतगर्त जनाई चंडी ताला निवासी मलिक उर्फ दाढ़ी (39) विगत दो माह से चौक थाना अंतर्गत काशीपुरा क्षेत्र के बलुआ गली स्थित मकान में किराए पर एक कमरा लेकर अकेला ही रहता था। बनारस में वो सोना का जेवर बनाने का काम करता था। शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे उसने अपने कमरे में छत की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कमरे के बगल में रहने वालों ने खिड़की से अंदर का नजारा देखा तो सन्न रह गए। आननफानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। पुलिस आभूषण कारीगर के बारे में जानकारी जुटा रही है। परिजनों के आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।