- विधायक ओपी श्रीवास्तव ने क्षेत्र विकास निधि से प्राप्त धनराशि से प्रथम चरण में कुल 28 विकास कार्यों का किया शिलान्यास
- यह मात्र शिलान्यास नहीं बल्कि अनेकों जनअपेक्षाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम : ओपी श्रीवास्तव
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 74वें जन्म दिवस पर लखनऊ पूर्व विधानसभा में इन कार्यों को कराये जाने का लिया गया था संकल्प
- शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा जी ने की
- रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, ओएसडी पुष्कर शुक्ला, भाजपा लखनऊ महानगर के महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, दिलीप लोधी, लखनऊ महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीता नेगी, भूतनाथ मंदिर के महंत बाबा रुद्रनाथ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
दीपावली पर लखनऊ पूरब विधानसभा में विकास कार्याें के शिलान्यास से जनता में खुशी का नजारा देखते ही बना। हर कोई यही कह रहा था कि सालों से जर्जर पड़ी मेरे घर तक जाने वाली सड़क अब बहुत जल्द नई बन जाएगी। लोगों का चोटिल होना और जलभराव जैसी समस्या भी नहीं रहेगी। सब एक दूसरे को उनके इलाके की सड़क बनने के लिए बधाई भी देते नजर आ रहे थे। मौका था इंदिरानगर स्थित कन्वेशन सेंटर में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत 28 कार्यों के सामुहिक शिलान्यास का। विधायक ओपी श्रीवास्तव की ओर से पूर्वी विधानसभा के विभिन्न वार्डों में रहने वाली जनता को दीपावली से पहले अपने घर के सामने की सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग कार्य, पार्कों का सुंदरीकरण आदि कार्यों के शिलान्यास की सौगात दी गई।
विधायक ओपी श्रीवास्तव द्वारा रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी के 74वें जन्म दिवस पर लखनऊ पूर्व विधानसभा में 74 कार्यों को कराये जाने का संकल्प लिया गया था इन विकास कार्यों में से क्रमवार इस वर्ष की क्षेत्र विकास निधि से प्राप्त धनराशि से प्रथम चरण में कुल 28 विकास कार्यों का शिलान्यास रविवार को किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा जी ने की। इस मौके पर रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, ओएसडी पुष्कर शुक्ला, भाजपा लखनऊ महानगर के महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, दिलीप लोधी, लखनऊ महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीता नेगी, भूतनाथ मंदिर के महंत बाबा रुद्रनाथ जी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता भी कार्यक्रम में मौजूद रही। प्रमुख रूप से क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, आवासीय समितियों, क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि शासन द्वारा निर्गत की गई पहली क्षेत्र विकास निधि से अनेकों योजनाओं का आज शुभारंभ यहां किया जा रहा है। शेष अन्य योजनाएं भी जैसे-जैसे शासन की स्वीकृति और धनाबंटन प्राप्त होगा वह सभी कार्य आने वाले दिनों में तेजी से कराए जाएंगे। उन्होंने कहा आज का यह सामूहिक शिलान्यास कार्यक्रम मात्र कुछ सड़कों अथवा कुछ पार्कों जैसे कुछ विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम नहीं है बल्कि आज का यह कार्यक्रम ऐसे अनेकों जनअपेक्षाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम भी है। उन्होंने पूरब विधानसभा की जनता को बताया कि लखनऊ के चहेते सांसद और देश के लोकप्रिय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के 74 वें जन्मदिवस के अवसर गत 10 जुलाई 2024 को मैंने सार्वजनिक रूप से यह संकल्प लिया था कि शीघ्र ही लखनऊ पूर्व विधानसभा में 74 नए विकास कार्यों का शिलान्यास कर माननीय जी के 74 में जन्मदिवस के उपलक्ष में उन्हें समर्पित करूंगा। आज का यह सामूहिक शिलान्यास कार्यक्रम उन्हीं पूर्व संकल्पित विकास कार्यों की श्रृंखला की पहली कड़ी के में स्वीकार किया जाना चाहिए।
विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने विधायक ओपी श्रीवास्तव का अभिनन्दन किया और कहा की विधायक ओपी श्रीवास्तव ने जो संकल्प जनता से किया उसे पूरा किया। उन्होंने रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि 10 सालों में लखनऊ में बड़ा परिवर्तन आया है। 52 हजार करोड़ से ज्यादा विकास कार्य कराये गये हैं, 25 पुलों की स्वीकृति की गई। मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर ओवर ब्रिज का लाभ भी बहुत जल्द ही जनता को मिलने जा रहा है।
कार्यक्रम में पार्षद रामकुमार वर्मा, अशोक उपाध्याय, प्रमोद राजन, राजेश सिंह गब्बर, संजय सिंह राठौड़, हरीश लोधी, राकेश मिश्रा, भूपेंद्र शर्मा, पार्षद पति सुनील शांखधर, पार्षद पति दीपक तिवारी, पूर्व पार्षद नरेंद्र देवड़ी, पीएन सिंह, राकेश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह, पार्षद प्रत्याशी कृष्णवीर सिंह बंटू, संदीप पाठक, शैलेंद्र राय डब्बू आदि अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।