(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अपना दल के विधायक आरके वर्मा की गुंडई का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रतापगढ़-प्रयागराज बॉर्डर पर स्थि रामफलनारी टोल प्लाजा पर विधायक वर्मा के गनर और समर्थकों ने टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बैरियर को भी जबरन तोड़ दिया गया। इस घटनाक्रम का CCTV भी सामने आया है। वहीं, मामले में विधायक ने सफाई देते हुए टोलकर्मियों पर नशे की हालत में अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
आधे घंटे तक होता रहा हंगामा, टोल दिए बिना गए विधायक
दरअसल, विश्वनाथगंज सीट से विधायक डॉक्टर आरके वर्मा शनिवार की शाम करीब सात बजे प्रयागराज जा रहे थे। लेकिन मऊआइमा थाने में स्थित टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी रोक ली गई। कहा गया कि उनकी गाड़ी पर पुराना पास लगा है। इस पर विधायक आग बबूला हो उठे। विधायक के मूड को भांपते ही उनके समर्थक व सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी से उतरे और टोल कर्मियों को गालियां देना शुरू कर दिया। टोल कर्मियों ने विरोध किया तो उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। आधे घंटे तक टोल प्लाजा पर हंगामा होता रहा। इसके बाद विधायक बिना टोल दिए गाड़ी लेकर वहां से रवाना हो गए।
टोल कर्मी अभिषेक कुमार, गगन सिंह, आजाद सिंह, सर्वेंद्र यादव पिटाई में घायल हुए हैं। टोल मैनेजर दीपक सिंह ने इस बाबत मऊआइमा थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।