बरेली: जमीनों की रजिस्ट्री से मालामाल हुआ जिला, जानें कितने करोड़ का हुआ मुनाफा

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद जिले में इस बार रजिस्ट्री कार्यालय ने बेहतर आय की है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 में जमीन की रजिस्ट्री तेजी से बढ़ी है। इस कारण रजिस्ट्री कार्यालय ने इस बार मंडल में पिछले साल से 154 करोड़ रुपये अधिक की आय का इजाफा हुआ है।

मंडल में रजिस्ट्री विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार शासन की ओर से 991 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य के सापेक्ष मंडल में इस बार 89.75 प्रतिशत आय की प्राप्ति हुई है। खास बात यह है कि यह प्राप्ति पिछले वित्तीय वर्ष में हुई आय से करीब 21 फीसद तक अधिक है।

वर्ष 2020-21 में रजिस्ट्री कार्यालय में करीब 735.63 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जो इस बार बढ़कर 889.69 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह करीब 154 करोड़ रुपये वर्ष 2021-22 में अधिक विभाग ने अर्जित किया है। इससे पता चलता है कि इस साल पिछले वर्ष की तुलना में लोगों ने अधिक संपत्तियां खरीदीं।

विभाग में रजिस्ट्री के आंकड़ों में वृद्धि हुई, जिस कारण विभाग की आय का ग्राफ बढ़ा है। इस बार बदायूं ने सबसे अधिक 104.17 प्रतिशत आय प्राप्त की है। दूसरे नंबर पर 101.91 प्रतिशत आय के साथ शाहजहांपुर, तीसरे पर बरेली 82.22 प्रतिशत और सबसे कम वसूली पीलीभीत में 80.17 प्रतिशत ही हुई है।

स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क प्राप्ति में इस बार मंडल ने अच्छी प्रगति विभाग ने की है। पिछले साल की तुलना में इस बार 154 करोड़ अधिक आय हुई है।