बरेली के डीएम ने अफसरों को दी चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) सौ करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में फंसे शराब माफिया मनोज जायसवाल की पत्नी और भाई के लाइसेंस रिन्युअल मामले में आबकारी अधिकारी का तर्क सुनकर बरेली डीएम हैरान रह गए।जिसके बाद बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदीने आबकारी अधिकारी की जमकर क्लास लगाई।आलम ये रहा कि डीएम शिवाकांत द्विवेदीके सवालों के आगे आबकारी अधिकारी की बाेलती बंद हो गई।बात यही खत्म नहीं हुई। जिसके बाद डीएम ने अफसरों को चेतावनी भी दे डाली। गौरलतब है कि आबकारी विभाग की शराब माफिया पर खासी मेहरबानी है। जिसके चलते विभाग ने शराब माफिया की पत्नी और भाई के लाइसेंस को निरस्त करने की बजाय उसका नवीनीकरण कर दिया।

यह दिया तर्क जिसे सुनकर हैरान रहे गए डीएम

इस मामले में डीएम शिवाकांत द्विवेदीने आबकारी अधिकारी देव नारायन दूबे को फाइल सहित तलब किया। इसके साथ ही उन्होंने आबकारी अधिकारी से शराब माफिया मनोज जायसवाल की पत्नी और भाई के लाइसेंस रिन्यूअल का कारण पूछा।जिस पर आबकारी अधिकारी ने तर्क दिया कि शराब माफिया मनोज जायसवाल का दोष अभी सिद्ध नहीं हो सका है।यह तर्क सुनकर बरेली डीएम कुछ देर के लिए हैरान रह गए। इसके बाद तो उन्होंने आबकारी अधिकारी की क्लास लगाते हुए उन पर सवालों की झड़ी लगा दी

नहीं दे पाए डीएम के सवालों के जवाब, बंद हुई बोलती

इसके बाद बरेली डीएम ने शिवाकांत द्विवेदीने पूछा आबकारी कमिश्नर के पुनर्विचार के आदेश के पूर्व माफिया की पत्नी व भाई के लाइसेंस नवीनीकरण कैसे कर दिया।इस सवाल पर आबकारी अधिकारी की बोलती बंद हो गई।इसके बाद डीएम ने उनसे कई सवाल पूछे।जिसके बाद मामले में आबकारी अधिकारियों की कार्यशैली पर डीएम ने जमकर फटकार लगाई।दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी तक दी।शराब कारोबारियों को नोटिस जारी होने के बाद अब माफिया का काम देख रहे कारोबारियों की भी मुश्किलें बढ़ेंगी।