- गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज थाना बंथरा में उसके बाद भी नहीं होती है कोई कार्रवाई
- 161/ 2005 धारा 3 उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
लखनऊ। बंथरा इंस्पेक्टर व हलका इंचार्ज बलराम यादव, नरेंद्र भदोरिया की सह पर दबंग लगातार क्षेत्र में दबंगई कर रहे हैं। ये पुलिसकर्मी महज तमाबीन बने बैठे हैं। आलम ये है कि दर्जनों मुकदमे दर्ज होने के बाद भी आरोपियों का पुलिस बाल भी बांका नहीं कर पा रही है। यह हालत तब है जब लखनऊ में कमिश्नरी व्यवस्था लागू हो चुकी है और सुजीत पाण्डेय राजधानी के पहले कमिश्नर हैं।
खबर यह भी है कि थाने के हालात बहुत ठीक नहीं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस यहां न वसूली में मशगूल है बल्कि अपराधी बंथरा थाने में बैठकर चाय पानी भी करते हैं।
क्या है पूरा मामला
लालता सिंह पुत्र महादेव सिंह एवं उनके लड़के अखिलेश सिंह एवं उनके अन्य साथी शातिर किस्म के लोग है। इनके खिलाफ सरोजनीगर में 25 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। लालता सिंह के खिलाफ गैंगेस्टर तक के मुकदमें दर्ज हैं। लालता सिंह और उसके लड़के अनुज सिंह ने 28 अक्टूबर को एक अधिकारी को मारा पीटा था जिसमें उन्होंने रिवाल्वर का भी उपयोग किया था जिसका मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा इनके द्वारा ऐसे कई आपराधिक कार्य किए जाते रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक इनको पकड़ा नहीं जा सका है। इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। इन अपराधियों का काम गरीबों की जमीनों को बेचना और अवैध कब्जा कर रखा है। एक वकील ने बताया कि ये लोग मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त का काम करते हैं ये अपराधी अक्सर बंथरा थाने में बैठा रहता है। मौज से हड़क जमाता है। बंथरा पुलिस में इसकी अच्छी धाक है। यह पुलिसकर्मियों को न सिर्फ पैसे कमवाता है बल्कि अन्य तरह की सुविधा भी मुहैया कराता है।
पहाड़पुर निवासी राजवीर ने बताया कि हमारी पत्नी पानी भरने गई थी उसी वक्त गांव के राजाराम सिंह गालियां देने लगे और इसी बीच लालता सिंह और उनके लड़के भी वहां आ गए और ईंट पत्थर से हमारे परिवार पर हमला कर दिया। ये लोग घर के अंदर घुस गए और मारपीट की। इसके बाद हम थाने गए तो एसओ के सामने हमने 15 लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। लड़ाई के दौरान हमारे 2 मोबाईल भी आरोपी ले गए थे। एसओ ने कहा था कि हम मोबाइल दिलवा देंगे लेकिन वह भी नहीं दिलवाया।
उपरोक्त सभी मुकदमें थाना बंथरा व थाना सरोजनी नगर में दर्ज हैं। जिसमें अपराधी लालता सिंह एवं उसके पुत्र के नाम प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत है। इन सब में बंथरा पुलिस की अहम भूमिका है जो अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और थाने में बैठ रहे हैं जिसमें खासतौर से बंथरा स्पेक्टर रमेश सिंह रावत मेहरबान हैं व नागेंद्र सिंह भदोरिया चौकी इंचार्ज आफताब आलम बलवान सिंह यादव।