राहत:कोटक महिंद्रा बैंक 6.65% पर देता रहेगा होम लोन, यहां देखें इस ब्याज दर पर लोन लेने पर कितना देना होगा ब्याज

Business

(www.arya-tv.com)कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन देने वालों को राहत देते हुए कहा है कि वो 6.65% की ब्याज दर पर लोन देता रहेगा। कोटक महिंद्रा इस समय सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक ने 1 खास ऑफर के तहत 31 मार्च तक 6.65% की ब्याज दर पर लोने देने का फैसला किया था। जिसे अब बैंक ने आगे बढ़ाने का फैसना किया है।

SBI ने इसी महीने महंगा किया होम लोन
इस महीने की शुरुआत में SBI ने होम लोन की ब्याज दर को 6.70 से बढ़ाकर फिर से 6.95% किया था। इससे पहले ये बैंक 31 मार्च तक खास ऑफर के तहत 6.70% पर लोन दे रहा था।

अन्य बैंक किस ब्याज दर पर दे रहे लोन

बैंक ब्याज दर (%)
ICICI 6.70
HDFC बैंक 6.70
एक्सिस 6.75
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.80
पंजाब नेशनल बैंक 6.80
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.85
बैंक ऑफ इंडिया 6.85

यहां समझें कोटक महिंद्रा, ICICI और SBI से लोन लेने पर कितना ब्याज और किस्त देनी होगी

लोन अमाउंट (रु. में) अवधि ब्याज दर (% में) किस्त (EMI) कुल ब्याज (रु. में)
10 लाख 20 साल 6.65 7,544 8.10 लाख
10 लाख 20 साल 6.70 7,574 8.17 लाख
10 लाख 20 साल 6.95 7,723 8.53 लाख