बनारस के BLW ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, पुराना रिकार्ड तोड़ एक साल में बना दिए 475 रेल इंजन

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के BLW ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक नया कृतिमान स्थापित किया है. दशकों से इस केंद्र पर बनाए जा रहे रेल इंजन की संख्या में इस बार रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है. इसके अलावा अगले वित्तीय वर्ष के लिए भी निर्धारित संख्या में रेल इंजन बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. BLW द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023- 24 में रेलवे बोर्ड द्वारा 475 रेल इंजन का निर्माण कराया गया है. यह बीते वर्षों में सबसे अधिक संख्या में रेल इंजन निर्माण होने का आंकड़ा बताया जा रहा है. इसके अलावा सोलर ऊर्जा का भी शानदार इस्तेमाल करते हुए ग्रिड विद्युत खपत में 22.33 प्रतिशत की कमी बरेका ने दर्ज की है.

2014 के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्रालय द्वारा वाराणसी के बरेका पर ख़ास ध्यान दिया गया. प्रधानमंत्री जब भी वाराणसी आते हैं इस दौरान न सिर्फ परिसर के ही बरेका गेस्ट हाउस में वह रुकते हैं बल्कि बरेका से जुड़े रेल इंजन निर्माण कार्य की बारीकियों के भी बारे में भी जानकारी लेते हैं. इसके अलावा खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां पर आकर रेल इंजन निर्माण से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके हैं. BLW से जुड़े विभागीय अधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में भारतीय रेलवे के नेतृत्व में बरेका में कुल 475 रेल इंजन का निर्माण कराया गया.

2023-24 में 475 रेल इंजन का निर्माण
बीएलडब्लू में 2023-24 के वित्तीय वर्ष में  470 विद्युत रेल इंजन का निर्माण और 5 डीजल रेल इंजन का निर्माण किया गया. पहले इसका नाम  DLW रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने इसको BLW नाम दिया है. स्थापना के बाद से ही यहां पर अब तक कुल 10210 रेल इंजन का निर्माण कराया जा चुका है. जिसमें 1895 विद्युत रेल इंजन है. 2467 उच्च अश्वशक्ति डीजल, 5031 एल्को रेल इंजन और भारत में गैर रेलवे ग्राहकों के लिए 636 रेल इंजन, 172 निर्यातित रेल इंजन, 8 रूपांतरण और 1 ड्यूल मोड रेल इंजन तैयार किया गया है.  इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी तत्पर रहेंगे.

2024-25 में 500 रेल इंजन निर्माण का लक्ष्य 
बरेका द्वारा तैयार किया गया यह अब तक का 1 महीने में सर्वोच्च संख्या में विद्युत इंजन निर्माण है. इससे पहले दिसंबर 2023 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बरेका द्वारा ही निर्मित 10,000 वां लोकोमोटिव देश को समर्पित करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाई गई थी. इसके अलावा विभाग ने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में रेल मंत्रालय द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना को 500 विद्युत रेल इंजन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया और निश्चित ही इस विश्वास के साथ की यह निर्माण देश के उन्नति और विकास के पथ पर आगे बढ़ने वाला प्रयास होगा.