ऑटो को बना दिया चलता-फिरता ठेका, अंदर भरे थे तरह-तरह के ब्रांड, व्हिस्की-वोडका, सबकी व्यवस्था

# ## National

(www.Arya Tv .Com) शौक बड़ी चीज होती है. अपने शौक के चक्कर में बड़े-बड़े राजा-महाराजा की जिंदगी बर्बाद हो गई. जब शौक शराब से जुड़ जाए तो बर्बादी को कोई नहीं रोक सकता. हर शख्स को पता है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसके बाद भी जिसे इसकी लत लग जाती है, उससे इसे छोड़ा ही नहीं जाता. हाल ही सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक शौक़ीन ऑटो वाले का वीडियो वायरल हुआ.

इस ऑटो वाले ने अपनी गाड़ी को चलता-फिरता ठेका ही बना डाला. जी हां, शख्स ने अपने ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. शख्स ने ऑटो में तरह-तरह के ब्रांड्स की शराब की बोतल सजा कर रखी थी. कई बोतलों को ऑटो में टांगा गया था तो कई मिनिएचर बॉटल्स को ऑटो के आगे चिपका कर लगाया गया था.

ऑटो है या ठेका
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने ऑटो को काफी अच्छे से सजाया था. इसकी सीट के पिछले हिस्से में कई पौधे रखे हुए थे. साथ ही इसके हैंडल के पास शराब की बड़ी बोतलें टांगी हुई थी. ऑटो के आगे के हिस्से में शराब के कई छोटे बॉटल्स रखे हुए थे. ऑटो वाले ने अंदर व्हिस्की से लेकर वोडका तक की व्यवस्था कर रखी थी.

लोगों को आया गुस्सा
शख्स ने अपने ऑटो की तारीफ करवाने के लिए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. पहली नजर में लोग इसे देखकर काफी इम्प्रेस भी हुए. लेकिन अचानक ही इनकी नजर ऐसी चीज पर पड़ी, जिसे देखकर उनका गुस्सा भड़क गया. दरअसल, शख्स ने ऑटो में साईं भगवान की मूर्ति रखी थी. उन्हीं के सामने उसने शराब की बोतलें भी सजा दी. ये देखकर कई लोगों को गुस्सा आ गया. कई ने शख्स को ऑटो से साई भगवान को हटा देने को कहा.