ओवरलोड ट्रक का चालान किया तो एआरटीओ को कार से कुचलने की कोशिश, टक्कर मारकर आरोपी फरार

# ## Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com)  शासन और परिवहन विभाग की सख्ती के बाद भी ओवरलोडिंग बंद नहीं हो रही। बरेली में बृहस्पतिवार सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र में नैनीताल रोड पर एआरटीओ राजेश कर्दम ने ओवरलोड ट्रक पकड़ा तो कुछ ही देर में कार सवार दो लोग उसे छुड़ाने पहुंच गए।

उससे पहले एआरटीओ ट्रक का 1.13 लाख रुपये का चालान कर चुके थे। चालान की बात सुनकर कार सवारों ने एआरटीओ से अभद्रता कर कार से उनको कुचलने की कोशिश की। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। एआरटीओ ने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है।

ट्रक में थी 30 टन ओवरलोडिंग 
जिले में नैनीताल रोड पर सबसे ज्यादा ओवरलोडिंग हो रही है। उत्तराखंड से बालू और बजरी भरे ओवरलोड ट्रक, डंपर आते हैं। इनसे अक्सर हादसे होते रहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे एआरटीओ प्रवर्तन अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। वहां एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 30 टन ओवरलोडिंग थी। उन्होंने उसका चालान कर दिया।

ट्रक चालक ने कॉल करके कार से दो लोगों को बुला लिया। उनकी एआरटीओ से तकरार हुई। इसके बाद आरोपियों ने एआरटीओ को देख लेने की धमकी दी और उनकी कार को टक्कर मारकर भाग गए।

एआरटीओ राजेश कर्दम ने बताया कि लाल रंग की कार थी। कार सवार ओवरलोड ट्रक के चालान का विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर उनको कुचलने की कोशिश की। ट्रक को थाने में बंद करा दिया गया है।