(www.arya-tv.com) भारत के स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने क्वालीफाइंग सेक्शन में नए एशियाई रिकॉर्ड बनाए। इसकी मदद से भारत ने एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया।
कुसाले ने इनर 10 क्षेत्र में 33 हिट के साथ 591 का स्कोर बनाया, जबकि तोमर का भी यही स्कोर था, लेकिन इनर 10 क्षेत्र में उनके पास 27 शॉट थे और उन्होंने रिकॉर्ड साझा किया।
अखिल ने 587 स्कोर किया
भारतीय टीम में अखिल श्योरण भी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 587 का स्कोर बनाया और क्वालीफाइंग चरण में 5वें स्थान पर रहे, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सके क्योंकि नियम फाइनल में एक देश से केवल दो प्रतिभागियों को अनुमति देते हैं।
लेकिन श्योरण ने फिर भी पदक जीता क्योंकि भारतीय टीम संयुक्त रूप से तालिका में शीर्ष पर रही और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। कुसाले, तोमर और श्योराण के शानदार प्रयास की बदौलत भारत ने टीम स्पर्धा में कुल 1769 अंक हासिल किए और चीन (1763) को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल जीता।
व्यक्तिगत इवेंट में ऐश्वर्य को सिल्वर
इसी कैटेगरी के व्यक्तिगत इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल में ऐश्वर्य का स्कोर 459.7 रहा। वह चीन के लिंशु डू के बाद दूसरे नंबर पर रहे। स्वप्निल कुसाले मेडल से चूक गए और वह चौथे स्थान पर रहे।
नीलिंग और प्रोन के बाद कुलासे मेडल की रेस में टॉप पर थे। लेकिन स्टैंडिंग में पहला शॉट खराब होने की वजह से वह रेस से बाहर हो गए।